LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

डकैती सहित कई घटनाओं को अंजाम देने वाले कुंख्यात अपराधी पप्पु शर्मा गिरफ्तार

  • एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी कहा गुप्त सूचना पर गिरिडीह व कोडरमा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी चलाकर पप्पु शर्मा को दबोचा
  • कई थानों में पप्पु शर्मा के खिलाफ दर्ज है अपराधिक मामले

गिरिडीह। हत्या, लूट और अपहरण के कई मामलों में संलिप्त काफी दिनों से फरार चल रहे अपराधी पप्पू शर्मा को गिरिडीह व कोडरमा जिला की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने पप्पु शर्मा के पास से एक देशी कट्टा व कारतूस भी बरामद किया है। गुरुवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को गिरिडीह और कोडरमा एसपी को संयुक्त रूप से सूचना प्राप्त हुई थी कि विभिन्न जघन्य कांडो में आरोपित जमुआ के चरघरा का रहने वाला कुंख्यात अपराधी पप्पु शर्मा गिरिडीह के आस-पास कहीं छिपकर रह रहा है। इसी सूचना के आधार पर उन्होंने खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह और कोडरमा पुलिस के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर चरघरा के आस-पास छापामारी की और पप्पु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

बताया कि गिरफ्तार पप्पु शर्मा के पास एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुस एवं काले रंग का विवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पप्पु शर्मा के खिलाफ धनवार, बिरनी, इचाक, जमुआ, पचंबा सहित कई थानों में कई कांडो मामले दर्ज हैं।

छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक कैलाश महतो, जमुआ अंचल पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, कोडरमा डोमचाच अंचल पुलिस निरीक्षक बिनोद कुमार, जमुआ थाना प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक मणिकांत कुमार, कोडरमा तकनिकी शाखा प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक अब्दुला खान, कोडरमा तिलैया थाना पुलिस अवर निरीक्षक निताय चन्द्र साहा, जमुआ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons