सांसद व उपायुक्त ने उद्योगपतियों के साथ की बैठक, प्रदूषण को लेकर जताई नाराजगी
- रोजगार की दिशा में स्थानीय युवाओं को अवसर देने के साथ ही सीएसआर फंड प्रभावित क्षेत्रों में काम करने का दिया निर्देश
गिरिडीह। परिषदन में गुरुवार को सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह के बड़े उद्योगपतियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य रूप से इंडस्ट्री इलाके में प्रदूषण के रोकथाम व स्थानीय ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सासंद व उपायुक्त ने इंडस्ट्री इलाके में बढ़ते प्रदूषण व उससे प्रभावित हो रहे पांच पंचायतों की दयनीय स्थिति के साथ साथ औद्योगिक घराने के द्वारा सही ढंग से सीएसआर फंड का उपयोग नही करने पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने प्रदुषण के रोकने के लिए उद्योगपतियों को गंभीर होने का भी सुझाव दिया।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी उद्योगपतियों को औद्योगिक क्षेत्र में सीएसआर फंड से डेवलपमेंट के कार्य करने पर खास फोकस करने की जरूरत है। कहा कि इंडस्ट्री की भूमिका अर्थव्यस्था के लिए बेहद मायने रखती है। क्योंकि रोजगार का सीधा असर उद्योग से है। ऐसे स्थानीय युवाओं का नियोजन भी औद्योगिक क्षेत्र में किया जाना जरूरी है।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, चौंबर ऑफ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला, सतविंदर सिंह सलूजा उर्फ मणि, टिंकू सरावगी समेत कई उद्योगपति उपस्थित थे।