राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
- छात्राओं ने विभिन्न र्स्पद्धाओं में भाग लेते हुए दिखई प्रतिभा
गिरिडीह। सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बुधवार को भव्य रूप से वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, उपनगर आयुक्त स्मृति कुमारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद और पूर्व प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा और शिक्षिका पपिया सरकार द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुती की गई। वहीं विद्यालय के 6 हाउस के कप्तान के द्वारा मशाल प्रज्वलित करते हुए मार्च पास्ट किया गया।
मौके पर कबड्डी के अलावे सैक रेस स्पून रेस, नीडल एंड थ्रेड, जलेबी रेस, मैथ्स रेस, स्लो साइकिल, शॉट पुट डिस्कस थ्रो, हाई जंप, लॉन्ग जंप, खो खो, ब्लाइंड हिट रिले रेस के साथ ही म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियांे के द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की इस परिकल्पना को जमीन पर उतारा जा रहा है। जिसका सीधा लाभ इस क्षेत्र की छात्राओं को मिल रहा है। कहा कि प्रतियोगिता की भव्यता ने तो निजी विद्यालयों की भांति बच्चों के अंदर यह भाव पैदा करने के लिए काफी था कि सरकारी विद्यालयों में भी सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और सुविधा मिल रही है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अख्तर अंसारी, पपिया सरकार, राकेश कुमार, इंद्रदेव, अमरेश, मनोज के साथ-साथ नाजिया शाहिन, बम शंकर, खुर्शीद अनवर हादी सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा। वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया