LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह हवाई अड्डा के विस्ताकारीकरण को मिला स्वीकृति, डीसी ने किया पुष्टि

गिरिडीहः
गिरिडीह के बोड़ो हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को स्वीकृति केबिनेट ने पास कर दिया है। इसकी पुष्टि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने करते हुए बताया कि हवाई अड्डा के आसपास 35 एकड़ का प्लॉट है। इसमें 17 एकड़ में विस्तारीकरण होना है। जो पूरी तरह से रैयती है और इसी रैयती प्लॉट का अधिग्रहण किया जाना है। और अधिग्रहण की स्वीकृति ही मिला है। जल्द ही अधिग्रहण की प्रकिया को शुरु किया जाएगा। डीसी ने स्पस्ट किया कि फिलहाल हवाई अड्डे में हेलीकॉप्टर और छोटे विमान की लैंडिग किया जाता है। जबकि विस्तारीकरण के बाद बड़े विमान की लैंडिग भी संभव होगा। लिहाजा, इसी को ध्यान में रखते हुए 17 एकड़ के प्लॉट का अधिग्रहण किया जाना है। हालांकि विस्तारीकरण के दौरान हवाई अड्डा में और क्या-क्या सुविधा बहाल होगा, यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हुआ है। क्योंकि जिला प्रशासन ने विस्ताकारीकरण के लिए सिर्फ जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेजा था। जिसकी स्वीकृति दी गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons