LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह-डुमरी रोड के बराकर नदी तट पर लगा खिचड़ी मेला, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गिरिडीहः
गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित बराकर नदी तट पर मकर संक्रान्ति के मौके पर लगने वाले खिचड़ी मेले में सोमवार को काफी भीड़ रही। लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नदी तट पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त और दुरुस्त था। खास तौर पर युवाओं पर नजर रखा जा रहा था कि युवा शराब के नशे में कोई शरारत ना कर बैठे। इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरु हुई। पहले श्रद्धालुओं ने नदी में स्न्नान किया। सूर्य को अर्ध्य देने के बाद नदी तट पर स्थित भगवान शिव और माता पार्वती पर जलाभिषेक किया।

इसके बाद खिचड़ी मेले का लुत्फ उठाते दिखे। महिलाओं से लेकर पुरुष और युवा तक मेले का आनंद उठाते नजर आएं। अलग-अलग स्थानों पर ही लोग परिवार के साथ बैठे थे, और लजीज व्यजंनो का लुत्फ उठा रहे थे। सुबह से भीड़ जुटना शुरु हुआ। तो दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के बाद मेले में लजीज व्यंजन का मजा लेते दिखे। जबकि फिल्मी गानों के धुन में युवा डांस भी करते नजर आएं। कमोवेश, मकर संक्रान्ति को लेकर लगे खिचड़ी मेले में युवाओं से लेकर महिलाएं उत्साहित दिखी। तो बच्चे भी मौज-मस्ती करते नजर आएं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons