दिल्ली से केन्द्र सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करने गिरिडीह पहुंचे मंत्रालय के निदेशक
गिरिडीहः
विकसित भारत संकल्प यात्रा के बेहतर क्रियान्वयन और समीक्षा को लेकर सोमवार को भारत सरकार की टीम गिरिडीह पहुंची। और सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक किया। दिल्ली से आएं भारत सरकार के शिक्षा सह कौशल मंत्रालय और स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता विभाग मंत्रालय के निदेशक जयप्रकाश पांडेय ने अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान निदेशक केन्द्र सरकार द्वारा चलाएं जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम की पूरी जानकारी लिया। निदेशक ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र सरकार के महत्वांकाक्षी कार्यक्रम है। ऐसे में लाभुकों को हर योजना से जोड़ना है। खास तौर पर पीएम आयुष्मान कार्ड योजना के साथ उज्जवला योजना, दीनदयाल अत्योंदय योजना और पीएम पोषण योजना का महत्व बढ़ जाता है। जरुरत के अनुसार इन योजनाओं की पूरी जानकारी लाभुकों को देने के साथ उन्हें जोड़ना भी है। इसके लिए ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्र के इलाकों में पदाधिकारी जनजागरण अभियान चलाएं। कोई चूक नहीं हो, इसका खास ध्यान रखे। निदेशक जयप्रकाश पांडेय ने मौके पर अधिकारियांे को कई और निर्देश दिया। इधर बैठक में प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता दीपेश कुमारी, डीडीसी अनिल दुबे, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, एसडीएम विशालदीप खलको, उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी, आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, नियोजन पदाधिकारी प्रत्युश शेखर समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।