तिसरी के बाईक शोरुम में हुआ लॉटरी ड्रा कूपन का आयोजन, कई बाईक खरीदारों को मिला उपहार
तिसरीः
विश्वकर्मा पूजा, गणेश पूजा, दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर वीएस ऑटो मोबाइल बजाज डीलर ने गांवा, जमुआ और राजधनवार के उपभोक्ताओं के बीच 151 बाईक की ब्रिकी किया था। सभी बाईक पर एक कूपन था जिसका लॉटरी ड्रा बुधवार को तिसरी गांधी मैदान में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में तिसरी मुखिया किशोरी साव और बजाज गाड़ी मालिक आकाश साव के हाथो द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रथम पुरस्कार रानाडीह निवासी बिरेंद्र कुमार दास को गोदरेज का फ्रिज तो दुसरा उपहार तिसरी निवासी मुनकी बेसरा को वाशिंग मशीन और तृतीय उपहार टीवी 32 इंच बूटवारिया निवासी बड़की बेसरा को लॉटरी में निकलाइस दौरान लक्की ड्रा के बिजेताओ को तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव , पंचायत समिति प्रतिनिधि संतोष गुप्ता के हाथो उपहार दिया गया।
Please follow and like us: