LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

डुमरी में हुआ दो दिवसीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

  • मंत्री बेबी देवी ने किया उद्घाटन, करीब तीन सौ प्रतिभागी हुए शामिल

गिरिडीह। डुमरी में राज्य सरकार के खेलकुद मंत्रालय द्वारा 10वीं राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब तीन सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 230 महिलाएं व 70 पुरुष शामिल है। साइकिलिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन सूबे की उत्पाद मंत्री बेबी देवी ने हरी झंडी दिखाकर की।

मौके पर राज्य साइकिल एसोसिशन के महासचिव शेलेन्दर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 किलोमीटर साइकिल रेस अगले दो दिन तक चलेगा। कहा कि शनिवार को सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इधर साइकिल प्रतियोगिता को लेकर डुमरी पुलिस पूरी तरह से सक्रिय दिखी। डुमरी के प्रतियोगिता स्थल 12 किलोमीटर के इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons