भंडारी पंचायत के कई घरों में हुई चोरी, ग्रामीणों में दहशत
- लाखो रूपये नगद सहित सामान पर किया हाथ साफ
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के भंडारी पंचायत के पूर्णाडीह लक्ष्मीपुर गांव में देर रात को चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने लाखो की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। वहीं दो घर का ताला तोड़ा गया। घटना के बताया गया कि पूर्णाडीह के जीतलाल शर्मा तथा रामजी राउत के घर से हजारों की नगद रुपया एवं कागजात, बर्तन की चोरी की गई। वहीं लक्ष्मीपुर के पिंटू राय, श्यामसुंदर विश्वकर्मा के घरों से बर्तन, कपड़ा, जेवर सहित हजारों की नगदी की संपत्ति की चोरी की गई।
इधर चोरी की घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाना के सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु पड़िहारी अन्य पुलिस जवनों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जूट गई। इस दौरान माले नेता मंटू शर्मा ने कहा कि देर रात भंडारी पंचायत के अंतर्गत लक्ष्मीपुर, पूर्णाडीह गांव में चार घरों में लाखों रुपए की चोरी होना का निंदनीय है।