गिरिडीह एसपी ने थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग, नाबालिगों से यौन शोषण के आरोपी को दबोचने का कड़ा निर्देश
गिरिडीहः
न्यू पुलिस लाईन में सोमवार को हुए क्राइम मीटिंग में गिरिडीह के हर थानेदारों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने बैठक किया। इस दौरान बैठक में एसपी दीपक कुमार शर्मा के साथ सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, एसडीपीओ नौशाद आलम और मुकेश महतो, सुमित प्रसाद समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। एसपी ने मौके पर हर थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में पोक्सो एक्ट के दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तारी हो। नाबालिग यौन शोषण से जुड़े मामलों के आरोपियों के गिरफ्तारी में पुलिस कोई लापरवाही नहीं बरते। एसपी ने दहेज उत्पीड़न के आरोपी ससुराल और पति के खिलाफ दर्ज मामलों में त्वरित गिरफ्तारी का निर्देश देते हुए कहा कि दहेज उत्पीड़न से जुड़े मामलों में पीड़िता के बयान और केस का अनुसंधान में पारदर्शिता बरते। और आरोपियों को गिरफ्तार करे। एसपी ने मौजूद थानेदारों से कहा कि जिले में कहीं भी साइबर अपराध से जुड़े अपराधीयांे के मौजूदगी के अहसास होने की जानकारी मिलती है तो इलाके में छापेमारी करे। और गिरफ्तार करे।
इस दौरान एसपी शर्मा ने थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कुछ फेस्टिवल है तो नए साल का आगाज भी होना है। ऐसे में जिले के पिकनिक स्पॉट की खास निगरानी करे। असामजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटे, जिसे आम लोगों को परेशानी नहीं हो। इधर बैठक में नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान, बेंगाबाद सर्किल इन्सपेंक्टर ममता कुमारी, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार और तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार समेत कई थाना प्रभ्ज्ञारी मौजूद थे।