LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह के बीट ऑफ लाईफ के बैनर तले पीयूष ने बनाया छठ मईया पर भोजपुरी एलबम, किया गया लांचिग

गिरिडीहः
लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के लोक और पांरपरिक गीतों की धुन सुनने के बाद ही व्रतियों को इस कठिन पर्व का महत्व समझा आ जाता है। अब तक कई बड़े और नामचीन गायकों ने अपने अंदाज में छठ मईया के महिमा का बखान लोकगीतों के माध्यम से किया है। और इसी क्रम में गिरिडीह के पीयूष सागर ने अपनी टीम के सहयोगियों के साथ बीट ऑफ लाइफ एंटरटेंनमेंट के बैनर तले छठ मईया के महिमा को छठ माई के बरतिया भोजपुरी एलबम में तैयार किया है। शुक्रवार को इस भोजपुरी एलबम को लांचिग भी किया गया। बीट ऑफ लाईफ के निदेशक पीयूष सागर ने न्यूज विंग से बातचीत के दौरान बताया कि एलबम के हर गीत बेहद मिठास भरे है। और छठ मईया के महिमा से भरे है। निदेशक पीयूस सागर की मानें तो एलबम के हर गीत की शूंटिग बिहार के पटना के गंगा घाट और वैशाली में किया गया। गंगा घाट में नाव पर कई गीतों को शूट किया गया। निदेशक पीयूष सागर ने बातचीत के क्रम में बताया कि छठ मईया के बरतिया भोजपुरी एलबम में अपनी आवाज अनामिका कुमारी ने दिया है। जबकि सहयोगी कलाकारों में निहारिका कृष्णा, यति सिंह, लवकुश, पंकज अविनाश, विष्णु स्वर्णकार, विजय साव, मेघा सिन्हा, रुपाली डे और प्रेम सागर के साथ उज्जवल यादव शामिल है। जिनके सहयोग से इस भोजपुरी एलबम को तैयार किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons