उत्तरकाशी के टनल में फंसे बिरनी के दोनों मजदूरों के घर पहुंचे गिरिडीह कांग्रेस नेताओं की टीम
गिरिडीहः
करीब नौ दिनों से उत्तराखंड के उत्तरकाशी के निर्माणाधीन टनल में फंसे बिरनी प्रखंड के दो गांव के मजदूरों के घर शुक्रवार को गिरिडीह कांग्रेस के नेता पहुंचे। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के साथ प्रर्देश कांग्रेस के सचिव नरेश वर्मा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष निरंजन राय, राजकिशोर सिंह, असलम समेत अन्य नेताओं ने दोनों मजूदरों के परिजनों से मुलाकात किया। और हिम्मत बंधाते हुए कहा कि हर रोज जानकारी मिल रही है कि दोनों मजदूर समेत राज्य के 15 मजदूर सुरक्षित है। जिन्हें सुरक्षित निकालने का युद्धस्तर पर प्रयास जारी है। कांग्रेस नेताओं ने भरोषा दिलाया कि जिस हालात से मजदूरों के परिजन गुजर रहे है। उसे गिरिडीह कांग्रेस को भी चिंता है और इसलिए कांग्रेस नेताओं की टीम उनके घर पहुंची है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने दोनों मजदूरों के परिजनों को मौके पर आर्थिक सहयोग देते हुए बिरनी बीडिओ से वार्ता कर दोनों के परिजनों को अनाज उपलब्ध कराने की अपील किया।