LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

स्कूली वाहन ने बाइक चालक को मारी टक्कर, युवक की मौत

  • घटना से आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
  • स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पुलिस के समझाने पर परिजनों ने जाम हटाया

गिरिडीह। गांवा थाना क्षेत्र के माल्डा अन्तर्गत पांडेयडीह के समीप एक बाइक चालक और स्कूली वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमंे बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं स्कूली वाहन के चालक वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। इधर घटना की सूचना पाकर गांवा पुलिस घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बाइक सवार घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांवा ले आए। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र मोहन कुमार ने घायल युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने कहा की मृतक पटना निवासी अंजय मिस्त्री राजमिस्त्री का काम करने माल्डा गया था तभी स्कूली वाहन ने टक्कर मार दिया और युवक की मौत हो गई। युवक की मौत का ख़बर सुनते ही पूरे पटना गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों ने अक्रोषित होकर गांवा मल्डा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग करने लगे।

सड़क जाम की सूचना मिलने पर गांवा थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इधर घटना की सूचना पाकर धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, जिप सदस्य पवन चौधरी, पूर्व जिप सदस्य राजेंद्र चौधरी समेत कई अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिए इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा दिया और गांवा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Please follow and like us:
Hide Buttons