LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

श्रीश्री आदी शक्ति दुर्गा मंडप में 6 फीट लंबी अगरबत्ती को किया गया प्रज्वलित

  • बेंगलूरू के साइकिल प्योर अगरबत्ती कंपनी के द्वारा किया गया है निर्माण

गिरिडीह। नवरात्र के मौके पर एक ओर जहां पूरा शहर मां शक्ति की आराधना में डुबे हुए है। भक्त अपने अपने तरीके से मां शक्ति की अराधना करते है। इसी क्रम में भक्तों के बीच बड़की मैया के नाम पुकारे जाने वाली शहर के काली मंडा रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप में मां दुर्गा की आराधना के लिए विशेष रूप से निर्मित करीब 6 फीट लंबी अगरबत्ती को प्रज्वलित किया गया। इस विशेष अगरबत्ती का निर्माण बंगलुरू स्थित मशहूर साइकिल प्योर अगरबत्ती कंपनी द्वारा किया गया है। साइकिल अगरबत्ती के स्थानीय वितरक विकास इंटरप्राइजेज के राजेश जालान व विकास जालान ने संयुक्त रूप से 6 फीट लंबी और 4 किलो वजनी अगरबत्ती को शुद्ध कपूर के द्वारा प्रज्वलित किया गया।

मौके पर मौजूद कंपनी के निदेशक अर्जुन रांगा राव ने बताया कि इस विशेष अखंड ज्योति के आयोजन के लिए पूरे झारखंड में गिरिडीह को ही चयनित किया गया है। साइकिल अगरबत्ती भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में उत्कृष्ट अगरबत्ती, धूप व हवन सामग्री के निर्माण में अग्रणी कंपनी है।

इस दौरान कंपनी के अर्नब मुखर्जी, राजू कुमार, मनोहर कुमार, रेडक्रॉस के सचिव राकेश मोदी, डॉ तारकनाथ देव, मनोज जालान, संजीव जालान, अनुराग जालान, पूजा समिति के विजय पिलानिया, रवि पिलानिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons