LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

विजयादशमी उत्सव सह संघ समागम के आयोजन को लेकर स्वयं सेवकों ने की बैठक

  • 21 अक्टूबर को होगा संघ समागम, तैयारी को लेकर की गई चर्चा

गिरिडीह। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गिरिडीह खंड की बैठक मोहनपुर स्थित दुर्गा मंदिर में मंडल प्रमुख मंतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 21 अक्टूबर को आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम से संबंधित विभागों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान संचलन मार्ग तथा उसे जुड़ी सुरक्षा मानकों के प्रत्येक पहलुओं का अवलोकन किया गया। बैठक के दौरान बताया गया कि विजयादशमी उत्सव सह संघ समागम को विभाग प्रचारक आशुतोष जी स्वयं सेवकों को संबोधित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से सह विभाग कार्यवाह मुकेश रंजन सिंह, संतोष खत्री, बबलू, संतोष, अरविंद त्रिवेदी, राजकुमार, मोहन, प्रमोद, किशन आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons