गिरिडीह झामुमो कार्यालय में युवा मोर्चा का स्थापना दिवस समारोह संपन्न
गिरिडीहः
गिरिडीह झामुमो कार्यालय युवा मोर्चा का पहला स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप मंडल के नेत्तृव में हुए बैठक में इस दौरान झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह भी शामिल हुए। युवा मोर्चा के नेताओं ने इस दौरान कहा कि पहले युवा मोर्चा की मजबूती जरुरी है। कहा कि युवा मोर्चा में अनुशासन की बेहद जरुरत है। बगैर अनुशासन के कोई संगठन सही तरीके से काम नहीं कर सकता। पहले स्थापना दिवस समारोह में हेमंत सरकार के जनहित में किए गए कार्यो की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। जबकि जनता के अधिकारों की लड़ाई और राजनीतिक हालात पर खास चर्चा किया गया। तो हेमंत सरकार को मोदी सरकार द्वारा परेशान किए जाने पर गुस्सा भी जाहिर किया गया। और कहा गया कि हेमंत सरकार एक निर्वाचित सरकार है। लेकिन मोदी सरकार झूठे आरोपों में एक निर्वाचित सरकार को गिराने के प्रयास में है। इधर पहले स्थापना दिवस समारोह में कई दुसरे राजनीति दलों के युवाओं ने झायुमो का दामन था, और सदस्यता ग्रहण किया। इधर समारोह मंे युवा मोर्चा के फरदीन अहमद, देवराज, खूबलाल दास, बाबूराम हांसदा, नीलकंठ महतो, राजकुमार मेहता, विनोद राय, पिंटू मोदी, उमाशंकर महतो, तस्लीम रजा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।