डीटीओ की टीम पहुंची डुमरी में संचालित प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल
- स्कूल में चल रहे दस बसों की की गई जांच, पाई गई कई कमिया, 15 दिनों में सुधार की दी गई मोहलत
गिरिडीह। उपायुक्त नमन प्रियेष लकड़ा के निर्देश पर स्कूलों में चलाए जा रहे वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी, एमभीआई रंजीत मरांडी, वाजिद हसन एवं अविनाश राज ने डुमरी के जामतारा में संचालित प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल पहुंचे और स्कूली बसों की जांच की। जांच के दौरान वाहनों में कई कमियां पाई गई। जिसमें सुधार के लिए उन्हें 15 दिनों का समय दिया गया। साथ ही सुधार नही होने पर कार्रवाई की बात कही गई।
जांच के उपरांत जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त द्वारा कि निर्देश दिया गया है कि वैसे विद्यालयों जिसमें बसें चलाई जाती है उसकी जांच की जाए एवं जो भी कमियां पाई जाती है उसे सुधार का निर्देश दिया जाए, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो।
बताया कि प्रोग्रेसिव स्कूल में दस बसें चलाई जाती है जिसकी जांच करने के दौरान बहुत सी कमियां पाई गई है, जिसे सुधार करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। बताया कि अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए स्कूलों में भेजते हैं पर बच्चों के साथ विद्यालय प्रबंधन खिलवाड़ कर रहा है। वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, प्रदुषण कागज नही है। वहीं फिटनेस फेल पाया गया है। वहीं कुछ चालकों का लाइसेंस भी नहीं है। खलासी ड्राइवर का वर्दी नहीं है। बसों के परमिट भी फेल है।