बालिका दिवस पर लक्ष्मी बाई मध्य विद्यालय में गिरिडीह रोटरी क्लब ग्रेटर ने किया सेमिनार का आयोजन
गिरिडीहः
बालिका दिवस को लेकर बुधवार को गिरिडीह रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर ने शहर के रानी लक्ष्मी बाई कन्या मध्य विद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में स्कूल के हेडमास्टर संजय कुमार समेत क्लब के गुंजन अग्रवाल, विकास शर्मा, ज्योति प्रकाश गुप्ता, अनिल मिश्रा, मनीषा छापरिया, रश्मि गुप्ता, सूबोध मोदी, निक्की गादिया समेत कई सदस्य शामिल हुए। इस दौरान सेमिनार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ छात्राओं को गुड टच बेड टच की पूरी जानकारी दिया गया। क्लब के सदस्यों ने कहा कि भारत सरकार का पूरा प्रयास बेटियों को शिक्षित करने का है। क्योंकि बेटियों से सारा जहां है। लेकिन इन्ही बेटियों को कुछ लोग अपमानित भी कर रहे है। देश मंे रह-रह कर बेटियों के साथ दंरिदगी के मामले सामने आते रहते है। और विकसित होते भारत के लिए सही नहीं। इधर सेमिनार के दौरान क्लब की और से छात्राओं के बीच बिस्कूट का वितरण किया गया।