LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

स्कूल के गंदे शौचायल से गुस्साई छात्राओं ने गिरिडीह के चिरकी-पलमा रोड को की जाम

गिरिडीहः
गिरिडीह के पीरटांड खुखरा में गुरुवार को स्कूली छात्राओं ने चिरकी-पलमा रोड को जाम कर दिया। छात्राओं द्वारा किए गए रोड जाम के कारण ही कुछ पल के लिए वाहनों का परिचालन ठप हो गया। लेकिन रोड जाम की जानकारी जब खुखरा थाना प्रभारी और पीरटांड बीडिओ को मिला। तो दोनों पदाधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। रोड जाम कर रही प्लस टू हाई स्कूल बरियारपुर की छात्राओं में शारदा कुमारी, आयशा प्रवीण समेत अन्य छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर वक्त स्कूल प्रबंधन मनमानी करता रहता है। छात्राओं की शिकायत को सुना तक नहीं जाता। जबकि छात्राओं को ना तो स्कूल द्वारा आईडी कार्ड ही दिया गया है और ना ही स्कूल का शौचालय ही साफ रहता है। जबकि आईडी कार्ड के लिए छात्राओं से पैसे भी लिया गया। यहां तक कि स्कूल की छत्त से पानी टपकता रहता है। कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी स्कूल के प्राचार्य शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेते। छात्राओं को गंदे शौचालय में जाना पड़ता है। जानकारी के अनुसार स्कूल में दो शौचालय ही है। इसमें एक का इस्तेमाल छात्राओं द्वारा किया जाता है तो दुसरे शौचालय का इस्तेमाल शिक्षकों द्वारा किया जाता है। आरोप है कि छात्राओं को गंदे शौचालय का ही इस्तेमाल करना पड़ता है। पहले भी कई बार शिकायत किए जाने के बाद हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी से गुस्साई छात्राओं ने गुरुवार को रोड जाम कर दिया। इधर स्कूल के प्राचार्य अलेकअली ने बताया कि गंदे शौचालय की शिकायत मिला था। लेकिन सफाई कर्मी नहीं होने के कारण शौचालय साफ कराने में परेशानी हो रहा है। लेकिन अब जल्दी ही शौचालय को साफ करा लिया जाएगा। इस दौरान प्राचार्य ने छात्राओं को जल्दी आईडी कार्ड उपलब्ध कराने की बात कहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons