मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण
- 16 गांव की मिट्टी से भरे कलश को बीडीओ को सोंपा
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के तिसरी पंचायत के ग्रामीणों ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव की अगुवाई में आदिवासी महिला और पुरुष मिट्टी कलश में रखने आंगन का मिट्टी जमा किया और ढोलक, बंधर, तबला बजाते, नाचते, गाते तिसरी ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। 16 गांव के हर घर में जाकर मिट्ठी कलश में लेकर पंचायत भवन पहुंचे। जहां से मिट्ठी लेकर तिसरी ब्लॉक पहुंचकर तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति के हाथों में सोंपकर ब्लॉक में रखा गया।
मौके पर मुखिया किशोरी साव ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश केन्द्र सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है। कार्यक्रम राष्ट्र और बहादुरों की उपलब्धियों को लेकर पुरे देश में आयोजित हो रही है। इस वर्ष यह अभियान गांव, पंचायत, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए है। तिसरी पंचायत के पंचायत सेवक राजन कुमार ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया है। मौके पर नगीना भुला, जेई संजय साहू, पुष्पा बेसरा आदि लोग मौजूद थे।