बनखंजों उसरी नदी में डूबने से दो बच्चियों की हुई मौत
- फातेहा पढ़ने से पूर्व नहाने गई थी दोनों बच्चियों सहित पांच बच्चे
गिरिडीह। पचम्बा थाना इलाके के बनखंजों नदी घाट में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनांे बच्ची पचंबा थाना क्षेत्र के ही पेसरागढ़ा निवासी मकबूल हुसैन और कयूम अंसारी की 11 वर्षीय बेटी तस्लीमा और तब्बशुम थी। दोनो बच्चियों को सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लाया गया। जहा दोनांे को जांच के क्रम में मृत घोषित कर दिया गया। दोनों बच्चियों की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय में गुरुवार को मुहर्रम का चालिसवा होने के कारण गांव के पांच बच्चे फातेहा पढ़ने से पूर्व उसरी नदी में नहाने गए थे। जिसमें 11 वर्षीय बेटी तस्लीमा और तब्बशुम शामिल थी। नहाने के क्रम में दोनों बच्ची पैर फिसलने के कारण उसरी नदी में गिर गई और डूबने लगी। इस बीच दोनो बच्चियों के डूबने की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी नदी पहुंचे और किसी तरह दोनांे को गहरे पानी से बाहर निकाला। लोग दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और आईसीयू वार्ड में भर्ती भी किया, लेकिन तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी।