बीएनएस डीएवी स्कूल में जन्माष्टमी पर प्रतियोगता का हुआ आयोजन
- बाल कृष्ण और राधा का स्वरूप में दिखे नन्हे प्रतिभागी
गिरिडीह। सुदर्शन चक्रधारी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का महापर्व जन्माष्टमी की धूम बुधवार को गिरिडीह के कई मंदिरों में दिखा। वहीं जन्माष्टमी का पावन पर्व इस दौरान बीएनएस डीएवी स्कूल में भी धूमधाम से मनाया गया। मौके पर स्कूल में भव्य प्रतियोगता का आयोजन किया गया। जिसमे क्लास नर्सरी से क्लास 2 तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन नन्हे प्रतिभागियों ने जब बाल कृष्ण, राधा और नंद जी का वेश धरणकर मंच पर उतरे, तो स्कूल के शिक्षकों के साथ साथ अभिभावक के चेहरे पर भी मुस्कान दोड़ गई।
नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी वेशभूषा से ही भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर राधा के साथ रासलीला, सुदामा मिलन, माखन की चोरी, ग्वाल बाल मित्रांे के साथ खेलना कूदना और गोपियों के साथ नटखटपन के कई पौराणिक कथाओं को अपने अंदाज में डीएवी के नन्हे प्रतिभागियों ने पेश किया। प्रतियोगिता के दौरान एक साथ कई नन्हे प्रतिभागी भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप और राधा बनी हुई थी। हर प्रतिभागी खुद में भगवान कृष्ण और राधा के वेश में आकर्षक लग रहा था।
मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल पी हाजरा ने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्म का पावन पर्व जन्माष्टमी बेहद खास है और बच्चों ने आयोजन में अपने अंदाज में इसे ओर खास बना दिया। प्रतियोगता को सफल बनाने में स्कूल के कई शिक्षकों की भूमिका खास रही।