LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भाजपा ने डुमरी उपचुनाव को बनाया प्रतिष्ठा का विषय, शनिवार को तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने किया तूफानी दौरा

  • कई स्थानों पर किया जनसभा का आयोजन, डोर डोर जाकर मतदाताओं से की एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील

गिरिडीह। आगामी 5 सितंबर को होने डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के अंतिम चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा पूरी ताकत झोकी जा रही है। हलांकि इस चुनाव को भाजपा ने प्रतिष्ठा का विषय मानते हुए पूरी ताकत झोंक रखी है। एनडीए प्रत्याशी आजसू की यशोदा देवी है, लेकिन आजसू से अधिक प्रर्देश भाजपा ने डुमरी उपचुनाव जीत को अपना प्रतिष्ठा विषय बना लिया है। यही वजह है कि शनिवार को भाजपा के तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अलग-अलग इलाकों में चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान भी चलाया गया। शनिवार को सबसे पहले पार्टी के प्रर्देश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने डुमरी के कई गांवो में वोटरों से मिलकर लोगों से एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में मतदान की अपील की है।

वहीं दुसरी तरफ भाजपा के ही पूर्व सीएम रघुवर दास ने डुमरी में ही जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के दिवगंत मंत्री जरगन्नाथ महतो के कार्यकाल में डुमरी ने क्या खोया, क्या पाया। यह किसी से छिपा हुआ नहीं है, क्योंकि पूरा राज्य चौपट होता जा रहा है। कानून-व्यवस्था की हालत खराब होती जा रही है। बेटियां सुरक्षित नहीं है और हेमंत सरकार का पूरा मंत्रीमंडल उपचुनाव जीतने में अपनी ताकत लगा चुका है। पूर्व सीएम दास ने कहा कि राज्य में बिजली आपूर्ति की हालत कैसी है यह भी किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में डुमरी उपचुनाव में एनडीए की जीत हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि डुमरी उपचुनाव अब सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं रह गया है। बल्कि यह चुनाव इस इलाके के किस्मत को संवारेगा।

वहीं दोपहर बाद सूबे के पूर्व सीएम सह केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी डुमरी में जनसभा की। जनसभा के दौरान श्री मुंडा ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि एक हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज की यात्रा करे। यह विजन आजादी के बाद मोदी सरकार ने ही देखा और उसे पूरा किया। कहा कि एक तरफ मोदी सरकार झारखंड को स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर शौचालय निर्माण के प्रयास में है। वहीं दुसरी तरफ राज्य सरकार इस योजना को फेल करने में लगी है। पूर्व सीएम सह केन्द्रीय मंत्री मुंडा ने पूरे संबोधन में मोदी सरकार के पिछले नौ साल के कार्यकाल की उपलब्ध्यिों का ही जिक्र किया। इस दौरान जनसभा में पूर्व सीएम सह केन्द्रीय मंत्री के साथ बोकारो विधायक विरंची नारायण, भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल समेत कई भाजपाई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons