LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह योगासान स्पोटर्स का शुरु हुआ योगासना स्पोटर्स प्रतियोगिता, नन्हें प्रतिभागियों के योग क्रियाएं देख हर कोई हुआ दंग

गिरिडीहः
बरनवाल धर्मशाला में शुक्रवार से गिरिडीह योगासना स्पोटर्स संघ का द्वितीय योगासन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। दो दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर किया। दो दिनों के योगासन स्पोटर्स प्रतियोगिता में शहर के कई स्कूलों के 200 सौ से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। तो प्रतियोगिता में गुरुनानक स्कूल, कार्मेल स्कूल, सीसीएल डीएवी, बीएनएस डीएवी स्कूल, मोंगिया स्कूल, सुभाष इन्स्टीच्यूट, गिरिडीह कॉलेज, बाल शिक्षा मंदिर स्कूल और जीडी बगेड़िया शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के प्रतिभागी शामिल है। प्रतियोगिता की शुरुआत ही बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर योगा डांस कर किया। प्रतियोगिता को जूनियर, सब जूनियर, सीनियर, सब सीनियर और जूनियर-सीनियर समूह में कराया गया। वहीं पहले दिन ही प्रतिभागियों ने मंच पर योगा के कई क्रियाओं को पेश किया। वज्रासान, भुंजगासन, श्वासान, अनुलोम-विलोम और कपांलभांति समेत अन्य क्रियाएं शामिल थी। आयोजकों द्वारा जब कई नन्हें प्रतिभागियों को मंच पर आमंत्रित किया गया। तो नन्हें प्रतिभागियों का योगासन देख आयोजक भी दंग रह गए। इधर प्रतियोगिता को सफल बनाने में संतोष शर्मा, अमित स्वर्णकार, अनिता ओझा, दयानंद जायसवाल, आकाश स्वर्णकार, गणेश कुमार, सौरभ वर्मा, सोनी साहा, मुक्ता कुमारी, वंदना वर्मा समेत योगासना संघ के पदाधिकारियों ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons