LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जिला अधिवक्ता संघ नए युवा अधिवक्ताओं को देगी टेªनिंग, स्किल को करेगी मजबूत

  • प्रेसवार्ता कर अधिवक्ता संघ के चौथी बार महासचिव बने चुन्नूकांत ने दी जानकारी
  • कहा सीसीएल जमीन पर न्यायालय निर्माण का अधिवक्ता संघ करती रहेगी विरोध

गिरिडीह। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव पद से चौथी बार चुनाव जीतने के दूसरे दिन रविवार को महासचिव सह भाजपा नेता चुन्नूकांत ने प्रेसवार्ता कर कहा की चुनाव में उनके सामने कोई विरोधी नही थे, बल्कि प्रतिद्वंद्वी थे और वे खुद भी चुनाव इसी भावना से लड़ रहे थे। कहा कि आज के हालात में गिरिडीह अधिवक्ता संघ कई परेशानियों के बीच काम कर रही है। पिछले कुछ महीनो में युवा अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ी है, लेकिन युवा अधिवक्ता अब भी अपने किसी केस को लेकर बहस नहीं कर पाते। ऐसे मंे उन्हे स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देना जरूरी है और जल्द ही इसकी व्यस्था भी उनके स्तर से शुरू की जायेगी। क्योंकि युवा अधिवक्ता खुद में स्किल होंगे तो तय है वो अपने क्लाइंट के प्रति कोर्ट में अच्छे से बहस कर सकेंगे।

कहा कि अधिवक्ता संघ का आमदनी बढ़ाने और वकीलों को मिलने वाली सुविधा राशि में बढ़ोतरी होना जरूरी है। इसके लिए अधिवक्ता संघ अब पांच मंजिला इमारत के निर्माण की दिशा में कदम आगे करेगा, जिससे अधिवक्ता संघ का अपना बेहतर भवन होने के साथ ही पार्किंग की सारी सुविधाएं भी होगी। इसके लिए डीपीआर बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा, क्योंकि प्रयास ये हो की इस पांच मंजिला इमारत से अधिवक्ता संघ को इनकम हो, ओर इसका फंड वकीलों के हित में खर्च किया जा सके।

महासचिव ने कहा की अभी नया कोर्ट भवन के निर्माण की बात सीसीएल इलाके में करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है और जमीन भी सेलेक्ट कर लिया गया है। लेकिन गिरिडीह अधिवक्ता संघ इसका विरोध करता है क्योंकि वकीलों के हित में ये बिलकुल भी सही नही है। पूरा इलाका भूधंसानः के खतरे में है। ऐसे इलाके में अगर नया भवन बनता है तो खतरा बढ़ेगा। प्रेसवार्ता में भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू, नवीन सिन्हा, महेश राम, पीयूष सिन्हा मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons