LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

समारोहपूर्वक मनाया गया रोटरी क्लब गिरिडीह का 66वां पदस्थापन कार्यक्रम

  • निवर्तमान अध्यक्ष व सचिव ने नये अध्यक्ष मनीष तर्वे व सचिव आशीष तर्वे को रोटरी कॉलर पहनाकर दिया पदभार
  • स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित कुछ बड़ी योजनाओं को रोटरी करेगी कार्य: जिलापाल

गिरिडीह। रोटरी क्लब गिरिडीह का 66वां पदस्थापना समारोह का आयोजन होटल संगम गार्डेन में किया गया। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि रोटरी 3250 (बिहार-झारखंड) के जिलापाल शिवप्रकाश बगड़िया व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलापाल तरणजीत सिंह सलूजा सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं समारोह की शुरूआत बच्चों के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर की गई। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष एवं सचिव ने वर्ष 2023-24 के लिए चुने हुए अध्यक्ष मनीष तर्वे व सचिव आशीष तर्वे को रोटरी कॉलर पहनाकर पदभार दिया। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा दोनों को अध्यक्ष एवं सचिव पद की शपथ दिलाई गई।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलापाल शिव प्रकाश बगडिया ने कहा कि रोटरी हमेशा जनहित के कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाती रही है। इस साल स्वास्थ्य एवं शिक्षा से संबंधित कुछ बड़ी योजनाओं को रोटरी इंटरनेशनल फॉन्डेशन के मदद से करने का कार्य करेंगे। जिससे आम लोगों को लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान सचिव अमित गुप्ता के द्वारा 2022-23 में रोटरी गिरिडीह द्वारा किए गए सभी कार्यों का संक्षिप्त ब्योरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष डॉ मो० आजाद ने अपने कार्यकाल में किए गए जनहित के कार्यों में विशेष सहयोग के लिए क्लब के कई सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया और आभार जताया।

इस क्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष तर्वे ने समारोह को सम्बोधित करते हुए अगले एक साल में क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्याे की रूपरेखा बताई गई। साथ ही 21 सदस्यीय नई कमिटी की भी घोषणा की। कमिटी में अध्यक्ष मनीष तर्वे, आईपीपी डॉ मो० आजाद, प्रेसिडेंट इलेक्ट रवि चूड़ीवाला, प्रेसिडेंट नॉमिनी पीयूष मुसद्दी, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, सचिव आशीष तर्वे, संयुक्त सचिव मयंक राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष प्रशांत बगड़िया, सर्जन एट आर्म्स अंशुल जैन, संपादक शरद रूंगटा, मीडिया प्रभारी विकास बसाईवाला, रॉटरेक्ट चेयरमैन मनीष बरनवाल, क्लब ट्रेनर प्रमोद अग्रवाल, फाउंडेशन चेयरमैन लक्खी प्रसाद गौरीसरिया, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन चेयरमैन राजेंद्र बगड़िया, प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रदीप डालमिया, रोटरी इमेज चेयरमैन विजय सिंह, मेंबरशिप चेयरमैन देवेंद्र सिंह, रोटरी आई हॉस्पिटल चेयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया, सहेली चेयरमैन प्रभाष दत्ता, प्यार बांटते चलो चेयरमैन शंभू जैन शामिल है।

समारोह में पूर्व जिलापाल राजन गंडोत्रा, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अंजू गंडोत्रा, निवर्तमान महापौर प्रकाश सेठ, डॉ तारकनाथ देव, डॉ मीता साव, बरनवाल समाज के लखन बरनवाल सहित क्लब के सदस्यों के अलावे शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons