LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

चोरी के आरोपी को तलाशने पहुंची गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना पुलिस पर लगा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, थाना प्रभारी ने किया इंकार

गिरिडीहः
सिहोडीह-सिरसिया स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय में हुए चोरी के एक संदेहास्पद आरोपी नासिर को तलाशने गई पुलिस पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। दुर्व्यवहार से जुड़ा यह मामला गिरिडीह के मुफ्सिल थाना क्षेत्र के तिनकोनिया मोड़ निवासी मोहम्मद अली के घर से जुड़ा हुआ है। गृहस्वामी मोहम्मद अली का आरोप है कि उनके बेटे को तलाशने मंगलवार की देर रात मुफ्फसिल थाना की पुलिस पहुंची। इस दौरान खुद थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे। गृहस्वामी का आरोप है कि पहले जोर-जोर से दरवाजा खटखटाना शुरु किया। इसके बाद जब दरवाजा खोला गया, तो थाना प्रभारी के साथ कई पुलिस कर्मी उसके घर घुस गए। और उनके छोटे बेटे नासिर को तलाशना शुरु किया। जब थाना प्रभारी से कहा गया कि उनका बेटा अबांटांड में है तो तुंरत बुलाने को कहा। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों ने मोहम्मद अली की बेटी के साथ दुर्व्यवहार भी किया। लेकिन थाना प्रभारी ने हालात को संभाला। और जब मोहम्मद अली की दोनों बेटियांे ने बगैर किसी वांरट के घर घुसने का कारण पूछा, तो थाना प्रभारी समेत सारे पुलिस कर्मी वहां से निकल गए। हालांकि मोहम्मद अली की एक बेटी ने पूरे मामले का वीडियो तैयार कर एसपी को भेजने की बात कही है। इधर मामले में एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि उन्हें फिलहाल ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। क्योंकि किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई किया जाएगा। तो मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान का भी कहना है कि यह सही है कि पुलिस मोहम्मद अली के घर गई हुई थी। और फ्लिपकार्ट कार्यालय में हुए चोरी के संदेहास्पद को तलाशने पहुंची थी। जब आवाज लगाया गया, तो तुंरत दरवाजा खुला। और इसके बाद पुलिस घर की महिलाओं से पूछकर घर के भीतर घुसी। लेकिन जब नासिर को तलाशा गया, तो पिता मोहम्मद अली ने बेटे के अबांटाड में होने की बात कहकर पुलिस के घर में घुसने का विरोध करने लगे। और जोर-जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया। इतना ही नही गृहस्वामी मोहम्मद अली खुद भीतर चले गए। और पुलिस से बातचीत के लिए महिलाओं को आगे कर दिया। लिहाजा, महिलाओं को देखकर पुलिस फिर बाहर निकल गई, ना कि किसी महिला से दुर्व्यवहार किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons