LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर में बढ़ी सरगर्मी, नामांकन के पहले दिन अलग-अलग पद के लिए 19 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

  • 19 अगस्त को होगा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव, कल भी भरे जायेंगे नामांकन पत्र

गिरिडीह. आगामी 19 अगस्त को होने वाले जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर जहां एक ओर कोर्ट परिसर में सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं सोमवार को नामांकन के पहले दिन कई अधिवक्ता उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा खरीदने के साथ ही विभिन्न पदों को लेकर कई उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। अधिवक्ता संघ भवन के चुनावी कार्यालय में मेंबर ऑफ इलेक्शन कमिटी व सहायक मेंबर्स ऑफ इलेक्शन कमिटी के सदस्यों की उपस्थिति ने उम्मीदवारों ने नामाकंन पर्चा दाखिल किया।

नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों पर कुल 19 प्रत्याशियों ने दावेदारी करते हुए नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान नामांकन के पहले दिन जहां अध्यक्ष पद के लिए निर्वतमान अध्यक्ष प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष पद के लिए केशव कुमार दराद व बालगोविंद साहू, महासचिव पद के लिए उमेश चंद्र त्रिवेदी, संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए शिवेंद्र कुमार सिन्हा व दशरथ प्रसाद, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए सुभोनिल समांता व सुनीता कुमारी, कोषाध्यक्ष के लिए धीरज कुमार सिन्हा व शिव कुमार गुप्ता ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए चंदन कुमार सिन्हा, जयंत कुमार सिन्हा, दिनेश प्रसाद शर्मा, सादकत हुसैन, भूनेश्वर महथा, शशांक शेखर, बिनोद कुमार यादव, बिनोद कुमार पासवान व बलराम राम ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान विभिन्न पदो ंके लिए नामांकन पर्चा भरने के क्रम में उम्मीदवारों ने अपने अपने पक्ष मतदान करने की अपील की।

गौरतलब है कि गिरिडीह में जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव आगामी 19 अगस्त को होना है। चुनाव कराने के लिए स्टेट बार काउंसिल के द्वारा जहां डीपी सिंह और एमके श्रीवास्तव को चुनाव प्रर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं नामांकन व चुनावी प्रक्रिया के लिए दो कमिटी भी गठित की गई है। जिसमें मेंबर ऑफ इलेक्शन कमिटी में अधिवक्ता शंभूनाथ सहाय, रामविलास सिंह, नियाज अहमद और प्रमोद कुमार सिंह शामिल है। वहीं सहायक मेंबर्स ऑफ इलेक्शन कमिटी में श्याम देव राय, कुंदन सिंह, मो0 शाहनवाज, मुकेश कुमार, राजीव कुमार सिन्हा व सूरज नयन शामिल है।

मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी शंभूनाथ सहाय ने बताया कि 19 अगस्त को होने वाले जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। वहीं मंगलवार को 11 बजे से शाम 5 बजे तक चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकते है। बताया कि बुधवार से नामांकन वापस लेने व नामांकन फार्म की स्कुटनी की जायेगी। उन्होंने कहा कि बार काउंसिल स्वच्छ व स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने को लेकर कटिबद्ध है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons