योगसान प्रतियोगिता को लेकर गिरिडीह योगसाना स्पोटर्स ने बच्चों के लिए किया योग शिविर की शुरुआत
गिरिडीहः
गिरिडीह योगासना स्पोटर्स संघ के तत्वाधान में बच्चों के 12 दिवसीय योगासन प्रशिक्षण कैंप की शुरुआत सोमवार से हुआ। स्पोटर्स संघ की सचिव अनिता ओझा, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार और योग शिक्षक संतोष शर्मा के नेत्तृव में शहर के रेडक्रॉस भवन में बच्चों के बीच योग की शुरुआत हुई। 12 दिवसीय योग शिविर में शामिल बच्चों को योग के हर क्रियाओं से अवगत कराया जाएगा। क्योंकि 19 अगस्त से दो दिवसीय द्वितीय जिला स्तरीय योगसान स्पोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन होना है। और इसी प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर योगासन स्पोटर्स संघ ने अभिभावकों से अपील भी किया है कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में वो अपने बच्चों को हर हाल में शामिल करे। इधर सोमवार से शुरु हुए प्रतियोगिता में पहले दिन ही सौ से अधिक प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। जबकि शिविर में 10 अनुभवी योग शिक्षक अपना योगदान दे रहे है। जो बच्चों को योग के हर क्रियाओं से अवगत करा रहे है। शिविर में बच्चों को अनुलोम-विलोम, कंपालभांति, वक्रासन समेत योग के कई क्रियाओं को कराया गया। इस दौरान बच्चे भी योग करने में मग्न दिखे। इधर योग शिविर को सफल बनाने में नवीनकांत सिंह, संतोष खत्री, पुष्पा शक्ति, रंधीर गुप्ता, सोनी साहा, दयानंद जायसवाल, चंदन शर्मा, रिकेंश कुमार, पमेन्द्र कुमार, रोहित राय, पूनम कुमारी, मानषी कुमारी, आकाश स्वर्णकार, अनिल कुमार समेत संघ के अन्य सदस्यों की भूमिका खास है।