इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन किडनी पैशेंट को उपलब्ध कराया मेडिकल उपकरण
गिरिडीह। इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के द्वारा राइजिंग स्टॉंग के तहत 85 वर्षिय एक बुजुर्ग को इलेक्ट्रॉनिक बीपी मशीन और ग्लूकोमीटर डोनेट किया गया। उक्त बुजुर्ग व्यक्ति का पहले से ही दोनों किडनी काम नहीं कर रहा है। जिसके वजह से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। बताया गया कि क्लब के सदस्या डॉक्टर अंकिता सहाय द्वारा पूर्व में ही उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा चुका है। मौके पर क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय, प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, ट्रेजर्र राखी झुनझुनवाला, एडवोकेट सुनीता शर्मा, उषा डोकानिया सहित कई सदस्य उपस्थित थी।
Please follow and like us: