रोटरी के झारखंड बिहार के डिस्ट्रिक्ट 3250 का गिरिडीह में हुआ पदस्थापन समारोह
- 124 क्लब कई सदस्य हुए शामिल, शिव प्रकाश बगेड़िया को दिलाई गई जिलापाल की शपथ
गिरिडीह। रोटरी क्लब के द्वारा रविवार को उत्सव उपवन मेें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के सत्र 2023-24 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पदस्थापना समारोह आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व डायरेक्टर ए वैंकटेश समेत झारखंड बिहार के 124 क्लब के कई सदस्य शामिल हुए। इस दौरान साल 2023-24 सत्र के लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगेड़िया को जिलापाल की शपथ दिलाई गई। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर एएस वेंकटेश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर रोटरी 3250 के निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर के द्वारा समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। वहीं अतिथियों का स्वागत रोटेरियन प्रमोद अग्रवाल द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। वहीं रोटरी के पदाधिकारियों ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस क्रम में नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के बीच स्मार्ट सेंसर युक्त छड़ी का वितरण किया गया।
समारोह के दौरान जिलापाल शिव प्रकाश बगड़िया द्वारा वर्ष 2023-24 में रोटरी के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने दोनो राज्य से आए रोटरी के अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा की जनसेवा के कार्य में रोटरी अग्रणी भूमिका निभा रही है जिसे निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है। कहा कि सरकार के तालमेल से सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों तक पहुंचे और उन्हे लाभ दिलाए।
समारोह में मुख्य रूप से सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय छाबड़ा, संदीप नारंग, जोगेश गंभीर, राजन गंडोत्रा, रमेश भरत, बिंदु सिंह, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी नम्रता नाथ, रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष मनीष तारवे, सचिव आशीष तरवे, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, राजेंद्र बगडिया, विजय सिंह, डॉ तारकनाथ देव, प्रदीप डालमिया, लक्खि प्रसाद गौरीसरिया, पीयूष मुसद्दी, संतोष अग्रवाल, राजन जैन, विकास बगड़िया, नरेंद्र सिंह, डॉ० मो० आजाद, विकास बसाईवाला, रवि चूड़ीवाला, प्रशांत बगड़िया, अमित डे, चरणजीत सिंह, अमित तुलस्यान, प्रवीण बरनवाल सहित काफी संख्या में रोटरी के सदस्य उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन विजय सिंह के द्वारा किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश सहाय ने किया।