LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कोदयाबांक मोड़ के पास चौराहे पर बने शहीद सिंद्धू कान्हु प्रतिमा का पूर्व मुख्यमंत्री ने किया अनावरण

  • हक और अधिकार के लिए सिंद्धू कान्हु करते रहे थे आंदोलन: बाबूलाल मरांडी

गिरिडीह। हुल दिवस के मौके पर तिसरी प्रखंड के कोदयाबांक रोड मोड़ के पास चौराहे पर बने शहीद सिंद्धू कान्हु की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने शहीद सिंद्धू कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण उद्घाटन किया। इस मौके पर आदिवासी समाज कल्याण समिति के सचिव अनासियास हेम्ब्रोम और अध्यक्ष सोनू हेम्ब्रोम ने धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज की युवतियों के द्वारा परंपरागत रूप में संथाली गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि सिद्धू कान्हू महान व्यक्ति थे जिन्होंने हक और अधिकार के लिये काफी आंदोलन किए। जंगल व जमीन के लिये लड़ाई लड़ी। कहा कि सिंद्धू कान्हू चार भाई व दो बहन थे। सभी हमेशा समाज में फैली कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे थे।

मौके पर भाजपा संसद प्रतिनिधि मनोज यादव, चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित, अशोक उपाध्याय, मोहन बरनवाल, सोनू हेम्ब्रोम, सुनील साव, नरेश यादव, गोपी रविदास, उदय साव, सुनील यादव, लक्ष्मण मोदी, सुनील शर्मा सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons