स्कूल रुआर 23 के तहत बीडीओ ने की प्रखंड स्तरीय बैठक
- जनप्रतिनिधियों ने नियमित शिक्षा व अन्य सुविधाएं नही मिलने का लगाया आरोप
गिरिडीह। तिसरी मुख्यालय सभागार में स्कूल रुआर 23 के तहत बीडीओ संतोष प्रजापति ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ छूटे बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान प्रमुख राजकुमार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा स्कूल में बच्चों के लिये विभिन्न सुविधाएं दी गई है इसके बाद भी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत नही होने का कारण सही से मोनेटरिंग नही होना है। बच्चों को सही व नियमित शिक्षा व सुविधा नहीं मिल पाती है। प्रखंड में कई ऐसे स्कूल है जहाँ पर अक्सर बंद रहती है और कही तो स्कूल खोल कर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जाती है। ऐसे शिक्षकों पर अंकुश लगाने की जरूरत है।
उपप्रमुख बैजू मरांडी ने कहा कि स्कूल में मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार नही परोसा जाता है। स्कूल की साफ सफाई व मानकों के अनुसार संचालन में सुधार करना बेहद जरूरी है।प्रखंड कई एनजीओ बच्चों के शिक्षा पर काम कर रही है उसके बाद भी गांव में शिक्षा का स्तर में सुधार नहीं हो सका है।
बैठक में बीईईओ रंजीत चौधरी, मुखिया किशोरी साव, हासिम उद्दीन, महेश राउत, सीआई सुधाकर कुमार सहित सीआरपी व कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।