गांवा के पटना गांव मेें बीते एक वर्ष से बाधित है सप्लाई वाटर
- हर महीने भरना पड़ता है पानी का बिल, पीएचईडी विभाग से की पेयजलापूर्ति की मांग
गिरिडीह। गावां प्रखंड के पटना में बीते एक वर्षों से सप्लाई पानी घरों तक नहीं पहुंचने से स्थानीय ग्रामीण परेशान है। इसे लेकर उन्होंने पीएचईडी विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर पेयजलापूर्ति की मांग की हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमिला देवी, संजू देवी, पूजा देवी, पिंकी देवी, सरिता देवी, रिंकी देवी, मीना देवी, बबिता देवी, टिंकू देवी सहित दर्जनों महिलाओं व ग्रामिणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन द्वारा कई जगह पानी का पाइप छतिग्रस्त कर दिया गया था। जिससे उनके घरों तक सप्लाई पानी नहीं पहुंच पा रहा है। अगर कभी पानी पहुंचता भी है तो तुरंत बंद हो जाता है और वे एक बाल्टी पानी तक नहीं भर पाते हैं। बताया कि सप्लाई कनेक्सन लेने के कारण प्रत्येक माह उन्हे पानी का बिल भी मिलता है, जिसे वह लगातार जमा भी करते आ रहे हैं। फिर भी उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।




