LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह कुशवाहा समाज ने धूमधाम से मनाया सरदार पटेल जयंती

राष्ट्रीय एकता भूतपूर्व गृहमंत्री का था सपनाः शिवपूजन कुमार

गिरिडीहः
गिरिडीह कुशवाहा समाज ने शनिवार को भूतपूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाया। शहर के सिहोडीह-सिरसिया स्थित पटेल चाौक पर जहां समाज के युवा कार्यकर्ता संजीव सिंह गुड्डु, झामुमो नेता शिवपूजन कुमार, कविराज, मनीष, दीपू, परमिंदर और कौशलेंद्र ने भूतपूर्व गृहमंत्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दिया। वहीं शहर के बस पड़ाव स्थित स्न्नेह द्वीप वृद्धाश्राम में वृद्धों के बीच नाश्ते के पैकेट का वितरण किया। आश्रम में रह रहे करीब 26 वृद्धों समेत आश्रम के सहयोगियों के बीच नाश्ते के पैकेट का वितरण किया गया।

मौके पर शिवपूजन कुमार ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने का सपना भूतपूर्व गृहमंत्री ने देखा था। क्योंकि भूतपूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल भी जानते थे, कि 370 हटाएं बगैर कश्मीर का पूर्ण विकास संभव नहीं है। झामुमो नेता शिवपूजन ने कहा कि देश में एकता बनी रहे। यह सरदार पटेल का सपना था। और इस सपने को पूरा करना समाज के सभी वर्गो की जिम्मेवारी है। इस बीच कार्यक्रम में मंटु कुमार और शुभम कुमार के अलावे सेवनानिवृत शिक्षक भी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons