LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

जैक ने जारी किया 10 और 12वीं का परीक्षा परिणाम, गिरिडीह की बेटियों ने किया कमाल, जिला टॉपर बनी तिसरी की कृतिका

गिरिडीहः
जैक झारखंड एकेडेमिक कांउसिल के छात्रों का उत्साह मंगलवार को रिजल्ट जारी होने के साथ दिखा। क्योंकि जैक ने मंगलवार को 10 और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। जिसमें गिरिडीह के छात्रों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। लेकिन जिले के तिसरी प्रखंड के बरमसिया हाई स्कूल की छात्रा कृतिका कुमारी ने 10वीं की परीक्षा में 97. 20 अंक लाकर पूरे राज्य में सांतवे स्थान पर रही। तो जिला टॉपर बनने का सपना कृतिका का पूरा हुआ। कृतिका के इस स्फलता पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम ने भी बधाई देते हुए कहा कि इस साल जिले के छात्रों ने काफी मेहनत किया। जिसके कारण कृतिका समेत टॉप सात छात्रों ने 10वीं के परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल किया। इधर देर शाम जिला शिक्षा विभाग ने परिणाम जारी किया। जिसमें 10वीं के परीक्षा परिणाम में जिला टॉपर कृतिका कुमारी को उसके माता-पिता सचिन कुमार और उर्मिला देवी ने भी बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दी। और बेटी के हर सपने को पूरा करने भरोषा दिलाया। वहीं टॉप सात में अन्य छात्रों में आलोक विश्वकर्मा 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर दुसरे स्थान पर रहे। जबकि बगोदर हाई स्कूल के छात्र देवेन्द्र मंडल 96.20 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। तो कलियाटांड हाई स्कूल की छात्रा प्रीति कुमारी को 96.20 अंक मिला, इसी हाई स्कूल की छात्रा काजल को भी 96.20 प्रतिशत हासिल हुआ। जबकि कार्मेल हाई स्कूल की छात्रा खुशबू कुमारी को 96 फीसदी अंक मिला। अटका हाई स्कूल के छात्रा अंशु कुमारी को 96. 80 अंक मिला। इधर जैक द्वारा जारी परिणाम के अनुसार नवडीहा हाई स्कूल की छात्रा विद्या वर्मा 12वीं के परीक्षा में 469 अंक लाकर जिला टॉपर घोषित की गई। जबकि 12वीं के अन्य टॉप सात छात्रों में एसएसकेवी डुमरी की छात्रा अनिष्का वर्मा भी 459 अंक लाई। तो गिरिडीह हाई स्कूल के छात्र करण कुमार शर्मा 458 अंक हासिल किया। 12वीं के परीक्षा में गिरिडीह के कई और छात्रों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons