तंबाकू के सेवन के विरोध में एनएसएस इकाई की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
- लोगों को दी तंबाकू के सेवन से होने वाली बिमारियों की जानकारी
गिरिडीह। तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान और तंबाकू के सेवन पर रोक लगाने की मांग को लेकर आरके महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली आरके महिला कॉलेज से निकलकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गाे का भ्रमण करते हुए वापस कॉलेज प्रांगण पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान पूरे रास्ते में छात्राओं के द्वारा तंबाकू के सेवन पर रोकथाम करने के लिए लोगों से अपील की गई और तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई।
आरके महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मधुश्री सेन सन्याल ने बताया कि तंबाकू के सेवन से कई गंभीर प्रकार की बीमारियां होती है और लोगों की जान तक चली जाती है। कहा कि महिला कॉलेज की छात्राओं के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों से अपील की गई कि लोग तंबाकू का सेवन न करें।
Please follow and like us: