LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सीसीएल के आस पास के इलाके में जल संकट की सिथति गंभीर

  • माले ने ग्रामिणों से मिलकर समस्याओं से हुए रूबरू
  • सीसीएल प्रबंधन से की शिघ्र पेयजल समस्या को दूर करने की मांग

गिरिडीह। भाकपा माले ने गिरिडीह कोलियरी के आस-पास बसे गांवों में व्याप्त भीषण पेयजल समस्या को लेकर मोर्चा खोलते हुए सीसीएल से पानी की मुकम्मल व्यवस्था कराने की मांग की है। शनिवार को महेशलुंडी पंचायत के महुआटांड़ गांव में माले नेताओं ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी पानी से जुड़ी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि, पास में सीसीएल खदान (ओपन कास्ट) के होने के कारण जल स्रोत काफी नीचे चला गया है। लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। सीसीएल के द्वारा यहां चानक से पानी की सप्लाई होती थी, लेकिन वह भी बंद है। मोटर तक खोल कर ले जाया गया है। कहा कि, एक तरफ़ उन्हें पानी नहीं मिल रहा, लेकिन सीसीएल के कुछ कर्मी पानी को 200 प्रति टैंकर किसी को भी बेच दे रहे हैं।

इस दौरान माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा कि, सीसीएल की खदान के कारण यहां का जल स्रोत काफी नीचे चला गया है, लोग पानी को लेकर काफी परेशान है। कहा कि सीसीएल का अधिकार सिर्फ कोयला निकालना नहीं, बल्कि खदान से उत्पन्न समस्याओं का समाधान करना भी कंपनी का ही दायित्व है। लोगों को पानी नहीं देकर उसे टैंकरों के माध्यम से बेच देना एक गंभीर बात है। सीसीएल अधिकारी क्षेत्र से पानी की समस्या को दूर करें, अन्यथा एक सप्ताह बाद सीसीएल के जीएम के समक्ष आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान माले के कन्हैया सिंह, जगदीश दास, मनोज रजक, सहदेव दास, पोखन दास, राहुल रजक, दशरथ दास, गोला पासवान, राजकुमार रजक, मनोज दास, माथुर कोल, कुंजल दास समेत कई महिलाएं मौजूद थीं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons