मायुमं ने अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम के तहत गरीब व असहाय लोगों के बीच किया भोजन का वितरण
गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा चलाए जा रहे अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शहर के बड़ा चौक में निःशुल्क भोजन का वितरण किया गया। आज का कार्यक्रम सीए श्रवण केडिया के सौजन्य से किया गया। इस दौरान प्रेरणा शाखा की पदाधिकारियों के द्वारा काफी संख्या में गरीब व असहाय लोगों के बीच भोजन का निःशुल्क वितरण किया गया। मौके पर बतौर अतिथि डॉ निखिल अग्रवाल, डॉ खुशबू अग्रवाल, मुकेश जालान मौजूद थे।
इस दौरान प्रेरणा शाखा की पदाधिकारियों ने कहाकि कोई भी परिवार भूखा न सोए हर भूखे को पोष्टिक भोजन मिले इसी उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच के प्रेरणा शाखा द्वारा यह पहल की गई है। मौके पर शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल, सचिव माला जालान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, आभा जालान, अर्चना केडिया, अंशु केडिया सहित कई सदस्यों का योगदान रहा।
Please follow and like us: