जमामो माता मंदिर में आयोजित महायज्ञ के समापन पर हुआ भव्य जागरण का आयोजन
- भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह सहित अन्य कलाकारों के भजनों पर झुमे भक्त
गिरिडीह। तिसरी के प्रसिद्ध जमामो माता मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री 108 श्रीराधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ गुरूवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रमुख सह संरक्षक निरंजन राय के सौजन्य से भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भोजपुरी फ़िल्म स्टार अक्षरा सिंह, गायिका निशा दुबे व गोलू राजा ने शिरकत की और देर रात तक भक्ति गीतों के साथ साथ कई फिल्मी गितों की भी प्रस्तुती की। कार्यक्रम की शुरूआत समाजसेवी निरंजन राय के द्वारा गायिका अक्षरा सिंह, निशा दुबे को चुनरी व गोलू राजा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर की गई। इस दौरान भोजपुरी गायक गोलू राजा ने जहां कई भक्ति व फिल्मी गीत प्रस्तुत की। वहीं गायिका अक्षरा सिंह व निशा दुबे जमामो माता के जयकारे के साथ मां शेरावाली के कई भक्ति गीत प्रस्तुत की। इस दौरान नृत्यांगनाओं के द्वारा रिकॉडिंग गाने आकर्षक नृत्य की भी प्रस्तुती की गई।
मौके पर सीओ दीपक कुमार, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, धनवार थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, भाजपा नेता अशोक उपाध्याय, कामेश्वर पासवान, भाजपा संसद प्रतिनिधि मनोज यादव, राजू यादव, रामचंद्र ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, मोहन बरनवाल, सुनील साह सहित सैंकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में जमामो माता पूजा कमिटी के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, मुखिया रवि राय, प्रमोद यादव, संत राय, गणपत राउत, लक्ष्मी वर्मा, विजय राय, जनार्दन राय, अर्जुन मोदी, ब्राह्मदेव राम सहित दर्जनों पुलिस जवान तैनात थे।