LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

निगम के वार्ड नंबर एक में पानी की किल्लत से परेशान है लोग

  • माले नेता ने लोगों से मिलकर समस्याओं से हुए रूबरू, कलयाणडीह में जलमीनार बनाने की की मांग

गिरिडीह। एक तरफ जहां सौंदर्यकरण के नाम पर बुढ़वा अहार तलाब का पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। वहीं इलाके में पिछले कई वर्षो से पानी की घोर समस्या है। छः साल पहले नगर निगम के द्वारा पानी के लिए पाईप बिछाया गया था। संवेदक ने नगरनिगम के आदेशानुसार पाईप तो बिछा दिया किंतु पानी कैसे आएगा उस पाईप में इसके बारे में जनप्रतिनिधियों ने कभी पहल करने की नही सोची। पचंबा में पानी की समस्या को देखते हुए माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा सहित अन्य कॉमरेड किशन सिन्हा की अगुवाई में हरिजन मोहल्ला का सर्वे किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।

मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि पानी को लेकर पिछले दस साल से परेशान है। एक बाल्टी भी पानी नही आता है। कहा कि पचंबा से सिर्फ सब वोट लेते समय बड़ा बड़ा वादा करते है सुविधा के समय सब प्रतिनिधि गायब हो जाते है।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि पास में ही बुढ़वा अहार तलाब है, जिसपर सैंकड़ो लोगों नहाने और कपड़े धोने के लिए निर्भर थे। लेकिन सौंदर्यकरण के कार्य के दौरान तालाब के पानी को बहा दिया गया है। ऐसे में स्थानीय लोगों के समक्ष भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है। पचंबा के प्रतिनिधि इस पर विचार करें, जनता त्राहिमाम कर रही है। कहा कि पचंबा में जहां टंकी बना है वहां से पूरे पचंबा में पानी जाना असंभव है। इसलिए कल्याणडीह में उंचाई वाले स्थान पर जलमिनार कराने की जरूरत है। मौके पर राजू हाड़ी, रतन हाड़ी, सचिन हाड़ी, लटन हाड़ी, विकास हाड़ी, मौला हाड़ी के दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons