कारोबारी की पत्नी इंदु अग्रवाल के बैंक खाते से लाखों रुपए उड़ाने के आरोपी मुन्ना बरनवाल के गांवा स्थित घर पहुंची पाकुड़ पुलिस
गिरिडीहः
साइबर अपराधी को दबोचने सोमवार को पाकुड़ के साइबर पुलिस गिरिडीह के गांवा पहुंची। और गांवा पुलिस के सहयोग से गांवा के मुन्ना बरनवाल के घर छापेमारी भी की। लेकिन आरोपी मुन्ना बरनवाल घर से फरार था। लिहाजा, पाकुड़ पुलिस ने मुन्ना बरनवाल की पत्नी को कड़ा अल्टीमेटम देते हुए थाना में संरेडर करने की बात कहा। जानकारी के अनुसार पाकुड़ के एक बड़े कारोबारी की पत्नी इंदु अग्रवाल के बैंक खाते से नौ लाख 30 हजार डाटा लीक कर टपा लिया गया। पाकुड़ पुलिस के अनुसार कारोबारी की पत्नी इंदु अग्रवाल के बैंक खातों का डाटा लीक आठ अलग-अलग बैंक खाता में नौ लाख 30 हजार का अवैध ट्रांजेक्शन कर दिया गया। ये डाटा लीक कैसे हुआ, और किस तरह का डाटा लीक इसकी जानकारी तक कारोबारी की पत्नी इंदु अग्रवाल को नहीं हुआ। लेकिन अचानक उनके बैंक खाते के मोबाइल नंबर में नौ लाख 30 हजार ट्रांजेक्शन का मैसेज आया। तो इंदु अग्रवाल ने मामले की जानकार अपने पति और देवर प्रदीप अग्रवाल को दी।
इसके बाद कारोबारी की पत्नी ने पाकुड़ साइबर थाना में केस दर्ज कराया। तो पुलिस ने अनुसंधान तेज किया, और पूरी जानकारी जुटाया। जिसमें जानकारी मिली कि जिन आठ बैंक खातों में कारोबारी की पत्नी और भाभी का नौ लाख 30 हजार का अवैध ट्रांजेक्शन हुआ है। उसमें तीन बैंक खाते गांवा के मुन्ना बरनवाल उर्फ चूड़ी वाला समेत गांवा के ही हर्षित पेट्रोल पंप के खाते में एक लाख तो एक लाख गांवा के ही तीसरे व्यक्ति और मनीष क्विक पेट्रोलियम के खाते में एक लाख जमा हुए है। जबकि बिहार के पटना के दो बैंक खातों के साथ कोलकाता के दो और यूपी के फरीदाबाद के एक बैंक खाते में शेष रकम को ट्रांसर्फर किया गया। पाकुड़ से आएं साइबर थानेदार मनोज कुमार की मानें तो अब तक आठ बैंक खातों में नौ लाख 30 हजार के ट्रांजेक्शन होने की बात सामने आई है। जिसमें गांवा के मुन्ना बरनवाल उर्फ चूड़ीवाला की भूमिका महत्पूर्ण है। जबकि गांवा के मनीष क्विक पेट्रोलियम समेत दो और बैंक खातों के संचालकों ने भी पूछताछ में माना कि उनके बैंक खातों में एक-एक लाख आएं थे। पूछताछ और जांच के क्रम में पाकुड़ पुलिस गांवा के मुन्ना बरनवाल के घर छापेमारी भी की। लेकिन पुलिस उसे हिरासत में ले पाती, इसे पहले ही मुन्ना बरनवाल घर से फरार हो चुका था।