LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ईद के चांद का हुआ दिदार, लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर, ईद कल

  • एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद

गिरिडीह। माह-ए-रमजान के दौरान रोजा रखकर दिन भर खुदा की इबादत में जूटे मुस्लिम समूदाय के लोगों के चेहरे पर शुक्रवार की शाम को उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई। जब आसमान में बादल होने के कारण काफी मुश्किल से लोगों को ईद का चांद नजर आया। ईद उल फितर के चांद का दिदार होते ही जहां लोगों ने अमन चेन की दूआ मांगी। वहीं पटाखे जलाकर और एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते हुए खुशी का इजहार किया। इस दौरान युवाओं का उत्साह देखने लायक था। शाम होते ही मुस्लिम समूदाय के लोग बेसब्री से ईद के चांद का दिदार करने के लिए बैचेन थे। सुबह से ही आसमान में बादल होने के कारण शाम को करीब सात बजे के बाद बड़ी मुश्किल से ईद के चांद का दिदार हुआ।

ईद का चांद दिखते ही महिलाआें व पुरूषों के साथ साथ युवाओं व बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दोड़ गई। सभी घर के छत व आंगन से ईंद का चांद दिदार किया और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं युवाओं ने जमकर पटाखें फोड़े और खुशी का इजहार किया। इस क्रम में परिवार के सभी सदस्य शनिवार को मनाए जाने वाले ईद की तैयारी में जूट गए। वहीं बाजार में ईद की ंअतिम खरीददारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons