गिरिडीह में पेंशन और अनुकंपा आधारित नौकरी की प्रकिया को शुरु करने का सदाचार समिति ने दिया निर्देश
गिरिडीहः
गिरिडीह में विस के सदाचार समिति की बैठक हुआ। परिसदन भवन में हुए इस बैठक में सभापति के साथ कई सदस्य विधायकों को भी शामिल होना था। लेकिन भीषण गर्मी के कारण कांग्रेस और झामुमो के दो विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, दीपिका पांडेय, समीर मोंहती और जीग्गा सुसांरन होरो बैठक में शाामिल नहीं हो पाएं। लिहाजा, समिति की बैठक अकेले जमुआ विधायक सह सभापति केदार हाजरा ने किया। जबकि बैठक मंे डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के साथ डीडीसी शशिभूषण मेहरा के साथ कई और अधिकारी शामिल हुए। बैठक मंे चर्चा के दौरान सभापति हाजरा ने कहा कि पूरे जिले में अनुकंपा आधारित पांच नौकरियां लंबित है। जबकि कुछ नौकरी को पहले ही दिया जा चुका है। लेकिन अनुकंपा आधारित नौकरियों से जुड़ा पांच आवेदन लंबित रखा गया है। और पांचो आवेदन अलग-अलग विभाग में लंबित है। लिहाजा, सभापति ने डीसी को जल्द अनुकंपा पर नौकरी देने का सुझाव दिया। जबकि अधिकारी को प्रकिया शुरु करने का निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में सभापति हाजरा ने अलग-अलग विभाग में पेंशन से जुड़े लंबित मामलों के निष्पादन का भी निर्देश दिया। जिसमें स्वास्थ विभाग में लंबित तीनों मामलों को जल्द सुलझाने का निर्देश दिया गया।