गिरिडीह पहुंचे सहकारी कॉपरेटिव बैंक की चैयरमेन और सीईओ
- पैक्स प्रबंधकों के साथ की परिचर्चा, वर्तमान समय में सिस्टम बदलने का किया दावा
गिरिडीह। राज्य सहकारी कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड की चैयरमेन विभा सिंह, सीईओ डा. मनोज कुमार और सब रजिस्ट्रार जयदेव सिंह रविवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान सहकारी कॉपरेटिव बैंक के गिरिडीह कार्यालय में तीनों अधिकारियों का पैक्स प्रबंधक और बैंक प्रबंधक सुरेश सिन्हा द्वारा स्वागत किया गया। पहली बार गिरिडीह पहुंचे तीनों अधिकारियों ने इस दौरान जिले के 358 पैक्स के प्रबंधकों से कई महत्पूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। कई पैक्स प्रबंधकों ने चैयरमेन विभा सिंह से वक्त पर किसानों को भुगतान नहीं होने की परेशानी बताई।
मौके पर पैक्स प्रबंधक के बीच से आएं परेशानियों को देखते हुए चैयरमेन विभा सिंह ने दावा करते हुए कहा कि अब पहले वाले हालात नहीं रह गए है। बल्कि पूरा सिस्टम बदल चुका है। अब सरकार की ओर से सहकारी समितियों और पैक्सों को मजबूत कर रही है। लेकिन इसके लिए किसानों को पैक्स से जुड़ना होगा। तभी खेती के लिए वक्त पर बैंकों से कर्ज मिल सकेंगे। इसके लिए पैक्स अध्यक्षों को किसानों को उन्हें जोड़ने के लिए उत्प्रेरित करना होगा। कहा कि किसानों को पैक्स से जोड़ने के लिए भी एक हजार से घटाकर अब 500 सौ रुपए कर दिया गया है।
कहा कि जिस फार्मूले के आधार पर काम हो रहा है उसके अनुसार साल 2025 तक झारखंड सहकारी कॉपरेटिव बैंक पूरे देश में पहले स्थान पर होगा। कहा कि पूरे राज्य में 15 सौ सोसाईटी कार्यरत है। जिसमें 138 ही मान्यता प्राप्त है। लिहाजा, अनरजिस्ट्रर्ड सोसाईटी को भी अब निबंधित किया जा रहा है। जिससे उनसे जुड़े किसानां को बैंकों से वित्तीय सहयोग मिल सके।
स्वागत समारोह सह पैक्स अध्यक्ष परिचर्चा कार्यक्रम में गिरिडीह शाखा के कई पदाधिकारी और कर्मियों के अलावे भाजपा नेता सुरेन्द्र राय व संजीत सिंह पप्पु उपस्थित थे।