LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

भगवान महावीर के जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

  • बच्चें व महिलएं भी हुई शामिल, शहरी क्षेत्र का किया भ्रमण
  • जिओ और जीने दो व अहिंसा परमोधरम का भगवान महावीर ने दिया था संदेश

गिरिडीह। जैन समुदाय के पहले ओर हर जनमानस में आहिशा परमो धर्म का संदेश देने वाले तीर्थंकर भगवान महावीर के 2622वें जन्मकल्याणक महोत्सव के मौके पर सोमवार को सकल दिगंबर जैन समाज ने शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली। गाजे बाजे के साथ जन्मकल्याणक महोत्सव को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा बड़ा चौक के जैन मंदिर से निकलकर पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान शोभा यात्रा में काफी संख्या में जैन समाज के साथ-साथ दूसरे समाज के लोग भी शामिल हुए और भगवान महावीर का जयकारा लगाते हुए पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया।

बाजे गाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा के दौरान रथ में जहां भगवान महावीर के अस्तधातु की मूर्ति को सजाया गया था। वहीं जैन समाज के वरिष्ठ अधिकारी महावीर जैन भगवा वस्त्र में बैठे सेवा में लगे हुए थे। जबकि दूसरे ट्रक में भगवान महावीर के बड़े फोटो के साथ बच्चो की टोली हाथों में लिए तख्ती के माध्यम से जिओ और जीने दो का संदेश दे रहे थे।

शोभायात्रा के दौरान मारवाड़ी युवा मंच की ओर से शिव मुहल्ला में भक्तों के लिए पेयजल और लस्सी की व्यवस्था की गई थी। वहीं शोभा यात्रा में जैन समाज के अशोक पंड्या, अंकित पांड्या, अजय जैन, अविनाश सेठी, अमित जैन, राजन जैन, महेश जैन, लोकेश जैन, अजीत सेठी, शैलेश जैन, धीरज जैन समेत काफी संख्या में जैन समाज के पुरुष, महिलाएं और युवाओं के साथ बच्चे शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons