LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 और चैत्र नवरात्र का लोगों ने किया स्वागत

  • हिन्दू जागरण मंच व एसएसभीएम के छात्रों ने निकाली प्रभात फैरी, देशभक्ति व जय श्रीराम के लगाए जयकारे

गिरिडीह। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र का स्वागत बुधवार को लोगां ने पूरे उत्साह के साथ किया। बुधवार की अहले सुबह हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाल कर एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की बधाई दी। इस दौरान शिवशक्ति साहा के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर के कई हिस्सों का भ्रमण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भगवान राम के जयकारे लगाते हुए शहर भ्रमण करते हुए टॉवर चौक स्थित शिव महावीर मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई।

वहीं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। स्कूल के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी में स्कूल के शिक्षक नलिन सिंह, राजीव तिवारी, राजेन्द्र बरनवाल सहित कई शिक्षक शिक्षिकाए और विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुए। सभी भगवा ध्वज थामे हुए राष्ट्रभक्ति के साथ भगवान राम का जयकारा लगाते हुए शहर का भ्रमण किया। शोभा यात्रा की अगुवाई पैरेंड बैंड की टीम के सदस्यों द्वारा किया जा रहा था। राष्ट्रभक्ति की धुन पर पैरेंड बैंड की टीम अपने कलाबाजी दिखाते हुए चल रहे थे। जबकि एक वाहन में भारत माता के साथ भगवान राम और आरएसएस के संस्थापक डॉक्टर केशव बलि राम हेडगेवार की झांकी को भी शामिल किया गया था। इस दौरान शहर के कई हिस्सों में शोभा यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं के उपर पुष्प वर्षा किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons