चानक में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबा युवक, मौत
- काफी मशक्कत के बाद निकाला गया मृतक का शव
गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र के 28 नम्बर स्थित सीसीएल के चानक में एक युवक नहाने के क्रम में डूब गया। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस भी मौके पहुंची युवक की तलाश में जूट गई। इस दौरान घंटो मशक्कत करने के बाद मृतक का शव चानक से बाहर निकाला गया।

बताया जाता है कि 28 नम्बर के रहने वाले मंटू पासवान के 32 वर्षिय पुत्र जितेंद्र पासवान अपनी साइकल और चप्पल खोल कर चानक में नहा रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। पास ही खेत में मौजूद राहुल नामक युवक ने उसे डुबते हुए देखा और मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद लोग मौके पर जमा हुए और जितेन्द्र को खोजने में जूट गए। चानक से मृतक का शव निकलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।