होली व शब ए बारात को लेकर गांवा थाना में हुई शांति समिति की बैठक
- दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की कही बात
गिरिडीह। गावां थाना परिसर में शुक्रवार को होली व शब ए बारात को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर एक बैठक गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मुख्य रूप से गावां बीडीओ सह सीओ महेंद्र रविदास के अलावे बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, जिप सदस्य पवन चौधरी, पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी, संसद प्रतिनिधि भगवानदास बरनवाल, अंकज सिंह, वहाब खान समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि, समाजसेवी उपस्थित थे।
बैठक में दोनों पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र में समस्याओं व सावधानियां को लेकर चर्चा की गई। वहीं शराबियों और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात को कही गई। साथ ही पुलिस प्रशासन को शांतिपूर्ण माहौल में दोनों त्योहार को मनाने को लेकर आश्वस्त भी कराया गया। वहीं चुनिंदा जगहों पर पुलिस बल की नियुक्ति की भी मांग की गई। इस दौरान समय समय पर पुलिस द्वारा गस्ति करवाने को भी कहा गया।