बीआरसी भवन में प्रधानाध्यापक और सचिव की हुई संयुक्त बैठक
- स्कूल के विकास और स्वच्छता को लेकर की गई चर्चा
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बीआरसी भवन में प्रधानाध्यापक और सचिव के साथ एक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरुगोष्ठी के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि मुख्य रूप से विकास और स्वच्छता को लेकर बैठक किया गया है। कहा सभी स्कूलों के शिक्षकां को निर्देश दिया गया है कि समाचार पेपर लेकर स्कूल के सभी बच्चों को समाचार पत्रों से रूबरू करें जिससे बच्चों को दूर दराज घटना एवं अच्छी खबरों को देख और पढ़ सके। सभी शिक्षक ई विधावहिनी ऐप्स में उपस्थित दर्ज हो, शिशु पंजी सही समय पर बीआरसी में जमा करें। सही समय पर प्रतिदिन मध्याह्न भोजन का रिपोर्ट एसएमएस करें।
इस मौके पर दीपक सिंह, देवेंद्र पंडित, सुनील बरनवाल, महेश पंडित, दामोदर यादव, बलवीर यादव आदि शिक्षक मौजूद थे।
Please follow and like us: